राष्ट्रीय
हंगामे के बीच जम्मू कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र शुरू
जम्मू : जम्मू कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र की कार्यवाही आज विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद शुरू हुई। हाल ही में हुई भाजपा-पीडीपी की बैठक में स्पीकर की मौजूदगी पर विपक्ष ने खूब शोर मचाया। नैशनल कान्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और खान्यार से विधायक अली मोहम्मद सागर ने कहा कि कोई भी स्पीकर राजनीतिक बैठक में भाग नहीं ले सकता है। उन्होंने कहा, आप पहले हैं जिन्होंने ऐसा किया है। यह सदन की गरिमा के खिलाफ है। सागर ने हंगामा करते हुए कहा कि अगर उनकी बात गलत है तो वह दोवारा सदन में कोई मुदृदा नहीं उठाएंगे। देखते ही देखते एमएलए ईदगाह मुबारक गुल ने भी सागर का साथ देना शुरू कर दिया और कहा कि जब वह स्पीकर के पद पर तैनात थे तो उन्होंने कभी कोई राजनीतिक बैठक में हिस्सा नहीं लिया।