ज्ञान भंडार
हंदवाड़ा हमला: आतंकी हमले के सबूत जुटाने आज कश्मीर पहुंचेगी NIA की टीम


एनआईए के अधिकारी मौके पर जाकर आतंकियों से बरामद सामानों की पड़ताल करेंगे । एनआईए आतंकियों के ब्लड सैंपल और डीएनए के नमूने भी ले सकती है जिससे इनकी पहचान का पता किया जा सके ।
गौरतलब है कि हंदवाड़ा के लंगेट सेक्टर में कल फिदायीन आतंकियोें ने सेना की 30 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हमला किया था । सेना की चौकसी से ये हमला नाकाम हो गया और जवानों ने हमले की जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकियों को मौके पर मार गिराया था । सेना को हमले की जगह पर सर्च ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान में बने सामानों समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे ।