हंसते हुए श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं जैकलीन, हुईं TROLL
![हंसते हुए श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं जैकलीन, हुईं TROLL](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/jacqueline_1519840840_618x347.jpeg)
श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखी गई श्रद्धांजलि सभा में तमाम हस्तियां पहुंचीं. इस दौरान जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आईं. क्लब में दाखिल होने की उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वे मुस्कुराती हुईं नजर आ रही हैं. इसे लेकर लोगों ने उनकी निंदा की और जमकर ट्रोल किया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि उन्हें ऐसे समय पर हंसने के बजाय अपना दुख प्रकट करना चाहिए था.
एक यूजर ने लिखा ‘प्रिय जैकलीन यदि आप किसी दिवंगत के प्रति सम्मान प्रकट नहीं कर सकतीं तो आपको ऐसी जगह पर जाना ही नहीं चाहिए था. मीडिया कवरेज के लिए आना बंद करें. एक अन्य यूजर ने लिखा, जैकलीन को शर्म आनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि कम से कम आप झूठी एक्टिंग ही कर लेतीं.
बता दें कि बुधवार को ही मुंबई के विले पार्ले सेवा समाज श्मशान गृह में श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया गया था. पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी.