लखनऊ

हजारो संविदा कर्मियों को पक्की नौकरी पर लगी मोहर

akhiलखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज सम्पन्न कैबिनेट मीटिंग में उत्तर प्रदेश के पांच हजार से अधिक संविदा कर्मियों को नियमित करने के निर्णय पर मुहर लग गई। फिलहाल इसका फायदा 26 जून, 1991 के बाद और 24 मार्च, 1996 तक के संविदा कर्मचारियों को मिल सकेगा। प्रमुख सचिव वित्त की समिति की संस्तुति को मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी जा सकती है। इससे करीब 5507 कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। सरकार इससे पहले भी 29 जून, 1991 तक के संविदा, दैनिक वेतनभोगी और वर्कचार्ज कर्मचारियों को नियमित कर चुकी है। इसके बाद से लगातार कर्मचारी वर्कचार्ज कर्मचारियों को नियमित करने की मांग करते रहे हैं।22 हजार करोड़ के अनुपूरक बजट को मिली मंजूरी:कैबिनेट में 2015-16 के अनुपूरक बजट का प्रस्ताव भी मंजूरी के लिए रखा जाएगा। वित्त विभाग को 500 से ज्यादा प्रस्ताव मिले थे। इनमें से कुछ को छांटकर मंजूरी के लिए तैयार कर लिया गया है। पिछले साल का अनुपूरक बजट 14856 करोड़ रुपये था, इस बार इसे बढ़ाकर करीब 22 हजार करोड़ होने का अनुमान है। इनमें खासतौर पर राज्य आकस्मिकता निधि के 6000 करोड़ रुपयों की भी प्रतिपूर्ति की जाएगी।

Related Articles

Back to top button