अन्तर्राष्ट्रीय

हज भगदड़ के बाद प्रमुख भारतीय विद्वान लापता

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

mecca3मिना। मिना में हुये भगदड़ के बाद से यहां हज करने के लिए आये एक प्रमुख भारतीय इस्लामी विद्वान लापता हैं। सउदी अरब में वार्र्षिक हज यात्रा के दौरान पिछले 25 वर्ष के इतिहास में यह सबसे बड़ा हादसा था जिसमें कम से कम 45 भारतीयों की जान चली गयी है। अरब न्यूज ने खबर दी है कि लगभग 60 वर्षीय मुफ्ती मोहम्मद फारूख भगदड़ के बाद से लापता हैं। इस भगदड़ में विभिन्न देशों के कम से कम 769 लोग मारे गये थे। इसमें बताया गया है कि एक वरिष्ठ धार्मिक विद्वान फारूख एक सफल लेखक हैं और उन्होंने उर्दू एवं हिन्दी में 50 से अधिक किताबें लिखी हैं। ब्रिटेन में बर्मिंघम के एक मस्जिद के इमाम मुफ्ती जावेद इकबाल ने बताया, उन्हे लापता हुये कई दिन हो गये हैं और भारत में उनका परिवार, उनके कई छात्र और दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका सहित विश्व भर में उनके शुभ चिंतक बेहद परेशान हैं और उनकी कुशलता को लेकर चिंतित हैं।
फारूख, मेरठ में जामिया महमूदिया के संस्थापक और प्रिंसिपल हैं और वह 25 साल से अधिक समय से इसका संचालन कर रहे हैं। इसमें 700 से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button