ज्ञान भंडार

हड़कंप : नौ दिन में स्वास्थ्य विभाग ने 361 दवाओं पर लगाया गया बैन

medicines-lपटना. बिहार राजधानी पटना में पिछले कई दिनों से औषधि नियंत्रण विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. नौ दिनों की छापेमारी में अब तक लगभग छह करोड़ की दवा जब्त की जा चुकी है. 361 दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है.

स्वास्थय विभाग की इस कार्रवाई में 197 सैंपल दवा दुकानों से लिये गये हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. औषधि नियंत्रण विभाग की छापेमारी से दवा व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है. राजधानी पटना की बात करें तो अब तक 49 दवा दुकानों पर विभाग की तरफ से छापेमारी की की गयी है.

प्रदेश के सबसे बड़े दवा बाजार जीएम रोड के अलावा स्टेशन रोड, दीदारगंज सहित पटना के प्रमुख दवा दुकानों पर छापेमारी हुई है. विभाग की इस कार्रवाई में कई तरह की अनियमितताएं सामने आयी हैं.

प्रदेश मुख्यालय पटना के अलावा स्वास्थय विभाग की यह कार्रवाई अन्य जिलों में भी चल रही है.

 

Related Articles

Back to top button