हताशा और दुख के साथ रोकी गई लापता एमएच 370 विमान की खोज
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/01/98-190222709-MH370_6_5.jpg)
लापता मलेशियाई विमान एमएच 370 के मलबे को हिंद महासागर में गहराई तक ढ़ूंढने के सारे प्रयास व्यर्थ हो जाने और हताशा के साथ करीब तीन साल के बाद इसकी खोज को बंद कर दिया गया। मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और चीन के संयुक्त एजेंसी समन्वय से जारी बयान में कहा गया लापता एमएच 370 विमान की तलाश को रोक दिया गया।
तीनों देश के संयुक्त बयान में कहा गया,’सबसे अच्छे मौजूदा विज्ञान, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, साथ ही उच्च कुशल पेशेवरों से सलाह और मॉनीटरिंग के सभी प्रयाासों के बावजूद हम विमान को तलाशनें में असमर्थ रहें है।’ इसलिए एमएच 370 की खोज को रोका जा रहा है।दक्षिणी हिंद महासागर के 1,20,000 वर्ग किलोमीटर 46,000 वर्ग मील के तलाश क्षेत्र में विमान का पता नहीं लग पाया है। इस खोज को रोकने का फैसला आसान नहीं था।’
मार्च 2104 में कुआलालंपुर से बीजिंग जाते हुए लापता हुए मलेशिया एयरलाइंस के एमएच 370 में 239 यात्री सवार थे।