उत्तराखंड

हत्या और लूट की वारदातों से दहल उठा हरिद्वार

हरिद्वार : एक ही रात में हत्या और लूट की 2 बड़ी वारदातों से हरिद्वार दहल उठा। दोनों घटनाएं बहादराबाद थाना क्षेत्र में हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर हुई हैं। त्योहार के सीजन में लूट और हत्या की वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है। बदमाशों के सामने अब लॉ एंड ऑडर कोई मायने नहीं रखते तभी तो हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर बहादराबाद में तड़के बदमाशों ने बेखौफ हो सड़क पर पेड़ डालकर वाहन सवारों से लूटपाट की। इस दौरान करीब आधा दर्जन वाहनों को रोका गया।

एक बाइक सवार की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोड होल्डअप की बारदात को करीब एक किलोमीटर के दायरे में अंजाम दिया गया। बदमाश एक व्यक्ति को लूटने के बाद दूसरे स्थान पर जाकर सड़क किनारे खेत में छिप जाते। जब कोई नजर आता तो उसे घेरकर लूटपाट शुरू कर देते। यह वारदात तड़के चार बजे की है। बदमाशों की संख्या चार बताई गई। इस दौरन बदमाशों ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग भी की।

Related Articles

Back to top button