राष्ट्रीय

हत्या की साजिश पर बोले तारिक फतह, नहीं चाहिए सुरक्षा

नई दिल्ली : अंडरवल्र्ड डाॅन छोटा शकील के गुर्गे जुनैद चौधरी के पकड़े जाने के बाद इस बात की जानकारी सामने आई है कि छोटा शकील ने इसे इस्लामिक स्काॅलर तारिक फतह को मारने की सुपारी दी थी। तारिक फतह की हत्या की सुपारी हेतु छोटा शकील ने जुनैद को फंडिंग की थी। ये रूपए हवाला के माध्यम से गए थे। इस मामले को लेकर पाकिस्तान में जन्मे कनाडाई लेखक तारिक फतह ने कहा कि, ‘मुझे डर नहीं लगता। मुझे किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है।’

ये भी पढ़ें: MP में राहुल को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और हुए गिरफ्तार

हत्या की साजिश पर बोले तारिक फतह, नहीं चाहिए सुरक्षाफतह ने कहा कि, ‘‘गीता में कहा गया है कि कर्म करो, फल की चिंता मत करो, यदि सच से नुकसान हो तब भी सच ही बोलें, ऐसे में मुझे चिंता क्यों करनी चाहिए?’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मुझे कोई सुरक्षा नहीं चाहिए, हालांकि कोई खतरा होने पर मैं हमेशा पुलिस को सूचित करता हूं।’’

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन : राहुल बोले मृतक किसानो को मिले शहीदों का दर्ज़ा

गौरतलब है कि भारत में मौजूद हिंदू महासभा के प्रमुख स्वामी चक्रपाणि की हत्या रचने की साजिश जुनैद और उसके साथियों द्वारा की जा रही थी। जुनैद को इस मामले में पकड़ा गया था हालांकि कुछ महीने जेल में रहने के बाद उसे छोड़ दिया गया था। पुलिस अब चौधरी से पूछताछ करने में लगी है। जुनैद के पकड़े जाने से बड़ी सफलता मिली है। संभावना जताई गई है कि उसके माध्यम से छोटा शकील और दाऊद इब्राहिम को लेकर आवश्यक जानकारी मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button