राज्यराष्ट्रीय

हत्या के आरोपी की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार

murderइन्दौर। पुलिस ने हत्या के आरोपी और सूचीबद्ध अपराधी की गोली मार कर सनसनीखेज हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को आज यहां गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ओपी त्रिपाठी ने बताया कि कल रात बड़ी ग्वालटोली क्षेत्र में आकाश बौरासी (38) और गोलू बौरासी (35) ने नरेंद्र कुशवाह की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्याकांड के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने आरोपियों से पूछताछ के हवाले से बताया कि उन्होंने (आरोपी) संतोष सिलावट को तीन लाख रुपये उधार दिये थे, संतोष ने इसमें पचास हजार रुपये बढ़ाकर साढ़े तीन लाख रुपये उन्हें लौटाने का वादा किया था। दोनों जब भी संतोष से अपने रुपये वापस मांगते तो संतोष का दोस्त नरेन्द्र कुशवाह बीच में आकर उन्हें धमकाने लगता था। उन्होंने बताया कि कल रात को संतोष सिलावट के जन्मदिन के पार्टी सिलावट के घर पर रखी गई थी। इसमें कुशवाह ने आकाश और गोलु को शराब की बोतलें और बीयर की पेटी लाने के लिये धमकाया और गाली गलौज की। इससे नाराज होकर आकाश और गोलु ने कुशवाह पर देसी कट्टे से गोलियां दाग दीं। एसपी ने बताया कि सीने और पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल कुशवाह को पहले महाराजा यशवंतराव अस्पताल और बाद में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई। उसके शरीर में तीन गोलियां पाई गईं। गोलीकांड में निक्की नामक एक और व्यक्ति घायल हो गया, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि कुशवाह दो हत्याओं का आरोपी था तथा उस पर करीब 20 आपराधिक मामले विचाराधीन थे। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button