हत्या से आक्रोशित लोगों का हाईवे जाम, तोड़-फोड़
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/1-24-09-2016-1474700367_storyimage.jpg)
बिहार के आौरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में धर्मशाला मोड़ पर शुक्रवार की रात गंडासे से काट कर डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षक कमलकांत चौबे की हत्या मामले से आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह से एन एच 2 यानि जी टी रोड को जाम कर दिया। कामा बिगहा मोड़ के समीप हाईवे को लोगों ने जाम करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।
इसी दौरान बरामद की गयी अजीत सिंह की सफारी गाड़ी को यहाँ लोगों को दिखाने के लिए लाया गया जिसे आक्रोशित भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया। गाड़ी में आग लगाने का भी प्रयास भीड़ ने किया लेकिन पुलिस ने लोगों को रोक दिया। सुबह 6:00 बजे से सड़क जाम है जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मृतक कमलकांत चौबे के भाई निशांत चौबे जो की सीआरपीएफ में है ने कहा की उसके सामने उसके भाई की हत्या कर दी गई। शाहपुर निवासी अजीत सिंह ने गड़ासे से वार कर उसके भाई की हत्या की और इसके बावजूद पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही है।
निशांत ने बताया कि अजीत सिंह बैंक डकैती और हत्या के मामले में शामिल रहा है और वर्तमान में एक सरकारी स्कूल में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। लोगों के द्वारा 3 घंटे से सड़क जाम करने के कारण कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई। लोगों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की और अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की। लोगों ने सड़क जाम जारी रखा हुआ है। नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने। एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहां की जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।