ज्ञान भंडार
हत्या से कुछ घंटे पहले ही हेमा को फोन पर मिली थी वॉर्निंग
मुंबई/वडोदरा। आर्टिस्ट हेमा उपाध्याय और उनके वकील हरीश भंबानी की हत्या के केस में नया खुलासा हुआ है। हेमा के स्टूडियो में काम करने वाले एक शख्स ने पुलिस को बताया है कि मर्डर के कुछ घंटे पहले ही उनके पास एक फोन आया था। फोन करने वाले ने हेमा से कहा था कि वे अलर्ट रहें, क्योंकि उनकी जान को खतरा है।
क्या है मामला?
– हेमा और उनके वकील हरीश की लाश पिछले शनिवार को मुंबई के कांदिवली इलाके में एक नाले से बरामद की गई थी।
– इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि मर्डर उस वेयर हाउस के मालिक विद्याधर ने कराया है, जहां हेमा पेन्टिंग करती थीं।
– विद्याधर ने हेमा से पांच लाख रुपए मांगे थे। दोनों के बीच बहस हुई थी, जिसके बाद हेमा ने विद्याधर को थप्पड़ मारे थे।
– जानकारी के मुताबिक, इसके बाद कथित तौर पर विद्याधर ने हेमा और उनके वकील हरीश का मर्डर कराया था।
– हेमा का अपने पति चिंतन से भी विवाद चल रहा था। दोनों के बीच तलाक का मामला अदालत में है।
– मर्डर से पहले हेमा को फोन पर वॉर्निंग मिलने की जानकारी पुलिस को जिसने दी है, उसका नाम शंकर लाल बताया गया है।
– हेमा और उनके वकील हरीश की लाश पिछले शनिवार को मुंबई के कांदिवली इलाके में एक नाले से बरामद की गई थी।
– इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि मर्डर उस वेयर हाउस के मालिक विद्याधर ने कराया है, जहां हेमा पेन्टिंग करती थीं।
– विद्याधर ने हेमा से पांच लाख रुपए मांगे थे। दोनों के बीच बहस हुई थी, जिसके बाद हेमा ने विद्याधर को थप्पड़ मारे थे।
– जानकारी के मुताबिक, इसके बाद कथित तौर पर विद्याधर ने हेमा और उनके वकील हरीश का मर्डर कराया था।
– हेमा का अपने पति चिंतन से भी विवाद चल रहा था। दोनों के बीच तलाक का मामला अदालत में है।
– मर्डर से पहले हेमा को फोन पर वॉर्निंग मिलने की जानकारी पुलिस को जिसने दी है, उसका नाम शंकर लाल बताया गया है।
कौन है शंकर लाल, उसने क्या बताया ?
– शंकर लाल हेमा के अंधेरी वाले स्टूडियो में काम करता है।
– इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शंकर ने पुलिस को बताया कि 11 दिसंबर को शाम 4 से 5 बजे के बीच हेमा ने वह कॉल रिसीव की थी।
– बता दें कि उसी रात हेमा और उसके वकील की हत्या कर दी गई थी।
– शंकर के मुताबिक, कॉल करने वाला आदमी हत्या के मुख्य आरोपी विद्याधर के वेयर हाउस में ही काम करता था।
– उसने हेमा से कहा था कि उन्हें जान का खतरा है, इसलिए वे अलर्ट रहें।
– शंकर के मुताबिक, इस कॉल के बाद हेमा ने स्क्रूड्राइवर से अपने ऑफिस के बाहर की नेम प्लेट को हटा दिया था।
– अब यह नेमप्लेट पुलिस के कब्जे में है।
– शंकर लाल हेमा के अंधेरी वाले स्टूडियो में काम करता है।
– इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शंकर ने पुलिस को बताया कि 11 दिसंबर को शाम 4 से 5 बजे के बीच हेमा ने वह कॉल रिसीव की थी।
– बता दें कि उसी रात हेमा और उसके वकील की हत्या कर दी गई थी।
– शंकर के मुताबिक, कॉल करने वाला आदमी हत्या के मुख्य आरोपी विद्याधर के वेयर हाउस में ही काम करता था।
– उसने हेमा से कहा था कि उन्हें जान का खतरा है, इसलिए वे अलर्ट रहें।
– शंकर के मुताबिक, इस कॉल के बाद हेमा ने स्क्रूड्राइवर से अपने ऑफिस के बाहर की नेम प्लेट को हटा दिया था।
– अब यह नेमप्लेट पुलिस के कब्जे में है।
अब तक चार अरेस्ट
– इस केस में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीन और लोगों की तलाश की जा रही है।
– इनमें वेयर हाउस मालिक विद्याधर राजभर उर्फ गोटू भी शामिल है।
– शिवकुमार राजभर उर्फ साधु को सोमवार को वाराणसी से अरेस्ट किया गया था।
– शिवकुमार ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है।
– हेमा और हरीश की लाश को नाले में फेंकने वाले ट्रक ड्राइवर समेत तीन लोगों को भी अरेस्ट किया जा चुका है।
– ट्रक ड्राइवर विकास ने पुलिस को बताया था कि लाश से भरे दोनों बॉक्स को उसने कचरा समझकर नाले में फेंका था।
– ये सभी लोग मुख्य आरोपी और वेयर हाउस के मालिक विद्याधर राजभर उर्फ गोटू के लिए काम करते हैं।
– शिवकुमार के पास हेमा और हरीश के एटीएम और क्लब कार्ड मिले हैं।
– वेयर हाउस का मालिक विद्याधर राजभर उर्फ गोटू अभी भी फरार है।
– इस केस में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीन और लोगों की तलाश की जा रही है।
– इनमें वेयर हाउस मालिक विद्याधर राजभर उर्फ गोटू भी शामिल है।
– शिवकुमार राजभर उर्फ साधु को सोमवार को वाराणसी से अरेस्ट किया गया था।
– शिवकुमार ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है।
– हेमा और हरीश की लाश को नाले में फेंकने वाले ट्रक ड्राइवर समेत तीन लोगों को भी अरेस्ट किया जा चुका है।
– ट्रक ड्राइवर विकास ने पुलिस को बताया था कि लाश से भरे दोनों बॉक्स को उसने कचरा समझकर नाले में फेंका था।
– ये सभी लोग मुख्य आरोपी और वेयर हाउस के मालिक विद्याधर राजभर उर्फ गोटू के लिए काम करते हैं।
– शिवकुमार के पास हेमा और हरीश के एटीएम और क्लब कार्ड मिले हैं।
– वेयर हाउस का मालिक विद्याधर राजभर उर्फ गोटू अभी भी फरार है।
हेमा ने पति के खिलाफ दर्ज करवाई थी शिकायत
– 2013 में हेमा ने पति चिंतन के खिलाफ हैरेसमेंट की शिकायत दर्ज करवाई थी। दोनों के बीच तलाक का केस भी चल रहा था।
– हेमा ने आरोप लगाया था कि चिंतन उनके कमरे की दीवारों पर अश्लील स्केच बनाते थे। इस मामले में हेमा की ओर से वकील भंबानी ने पैरवी की थी।
– पुलिस ने हेमा के पति चिंतन से भी लंबी पूछताछ की है।
– हालांकि, हेमा और हरीश भंबानी के घरवालों को चिंतन पर शक है।
– 2013 में हेमा ने पति चिंतन के खिलाफ हैरेसमेंट की शिकायत दर्ज करवाई थी। दोनों के बीच तलाक का केस भी चल रहा था।
– हेमा ने आरोप लगाया था कि चिंतन उनके कमरे की दीवारों पर अश्लील स्केच बनाते थे। इस मामले में हेमा की ओर से वकील भंबानी ने पैरवी की थी।
– पुलिस ने हेमा के पति चिंतन से भी लंबी पूछताछ की है।
– हालांकि, हेमा और हरीश भंबानी के घरवालों को चिंतन पर शक है।