टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

हथियार डीलर भंडारी के ठिकानों पर सीबीआई की रेड, कई अहम दस्तावेज बरामद


नई दिल्ली : सीबीआई ने भगोड़े हथियार कारोबारी संजय भंडारी के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापा मारा है. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए हैं. सीबीआई की रेड जारी है. इससे पहले 2009 में बेसिक ट्रेनर विमानों की खरीदारी के मामले में सीबीआई ने भंडारी के खिलाफ केस दर्ज किया था. सीबीआई ने 2009 के 75 पिलैटस बेसिक ट्रेनर विमान खरीदे जाने से संबंधित सौदे में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय वायुसेना, रक्षा मंत्रालय के एक अज्ञात अधिकारी तथा विवादास्पद हथियार डीलर संजय भंडारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इससे पहले सीबीआई ने सौदे के संबंध में भंडारी के घर और दफ्तर में छापेमारी की. सीबीआई ने स्विट्जरलैंड आधारित पिलैटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड को खरीद में अनियमितताओं और 339 करोड़ रुपये की रिश्वत के आरोपों में भी आरोपी बनाया है. हथियार डीलर संजय भंडारी पर कई गंभीर आरोप हैं. साल 2016 में हथियार खरीद के एक मामले में आयकर विभाग ने भंडारी के घर पर छापा मारा था. इस दौरान भारतीय सेना से संबंधित कई गोपनीय दस्तावेज मिले थे. जांच एजेंसी उस पर शिकंज कसती, उससे पहले भंडारी नेपाल के रास्ते विदेश भाग गया. ऐसे कहा जाता है कि संजय भंडारी लंदन में है और सरकार उसके लाने की कोशिश कर रही है.

Related Articles

Back to top button