दिल्लीराष्ट्रीय

हनीमून के बाद पत्नी को ‘अकेली’ छोड़ गायब हुआ पति!

2015_12image_13_48_317618105couple-ll नई दिल्ली: एक विवाहित जोड़ा अपने हनीमून के लिए गोवा गया था। पति-पत्नी के बीच वहां से लौटते समय फ्लाइट में इतनी लड़ाई हुई कि जब हवाई जहाज बीच में पटना हवाई अड्डे पर रुका, तो पति गुस्से में निकलकर बाहर चला गया। पति के इस तरह बिना बताए चले जाने से ना केवल पत्नी परेशान हो गई, बल्कि हवाई अड्डे के अधिकारी भी बेहद सशंकित हो गए। गुरुवार को यह जोड़ा इंडिगो की गोवा-कोलकाता-पटना-लखनऊ उड़ान में अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ चढ़ा। जब पटना हवाई अड्डे पर यात्रियों की गिनती की गई, तो उनमें एक आदमी कम पाया गया। पता चला कि यह व्यक्ति हवाई जहाज से गायब है। हवाई अड्डा प्रशासन ने फोन पर उसके साथ संपर्क करने की भी काफी कोशिश की, लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो सका। इस तरह की उड़ानों में यात्रियों को बीच में रुकने वाले किसी ठहराव पर उतरने की इजाजत नहीं होती है। पटना हवाई अड्डे के निदेशक आर.एस. लाहोटिया ने बताया, एयरलाइन को किसी भी यात्री को हवाई जहाज से बाहर निकलने की इजाजत देने से पहले उसका बोर्डिंग कार्ड देखना चाहिए। यह एक गंभीर सुरक्षा चूक थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना के लिए पूरी तरह से एयरलाइन को दोषी बताया। हालांकि इंडिगो ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं दी। बताया गया है कि उस व्यक्ति को बिना साथ लिए ही आखिरकार फ्लाइट ने लखनऊ के लिए उड़ान भरी। 

Related Articles

Back to top button