![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/honymoon_101915044102.jpg)
हनीमून पर देखी पत्नी की अश्लील तस्वीरें, घर आकर तोड़ी शादी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी : यूपी के मुरादाबाद में हनीमून मनाने गए एक नवविवाहित जोड़े के साथ कुछ ऐसा हुआ कि घर वापस आकर उनकी शादी ही टूट गई. सात फेरों के साथ सात जन्मों तक साथ रहने की कसम खाने वाला यह जोड़ा हनीमून पर गया हुआ था. वहां दूल्हे ने जब दुल्हन का लैपटॉप देखा, तो वह दंग रह गया. उसमें उसकी पत्नी की अपने प्रेमी के साथ अंतरंग तस्वीरें थीं. वापस आकर दूल्हे ने शादी तोड़ दी.
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद की रहने वाली लड़की की शादी मेरठ के रहने वाले एक लड़के से हुई है. शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए गए हुए थे. एक होटल में ठहरे हुए थे. पहले ही दिन दुल्हन अपने लैपटॉप पर काम कर रही थी. तभी किसी काम से अचानक वह कमरे से बाहर चली गई. इस दौरान दूल्हे ने उसका लैपटॉप खंगाला तो वह दंग रह गया. उसकी पत्नी की अपने प्रेमी के साथ अश्लील तस्वीरें थी.
पति के मुताबिक, लैपटॉप और मोबाइल में उसकी पत्नी की अपने प्रेमी के साथ अंतरंग तस्वीरें थीं. एक तस्वीर में उसकी पत्नी का प्रेमी उसकी मांग भरता हुआ दिख रहा है. हनीमून बीच में ही छोड़ कर वह नवविवाहित जोड़ा वापस आ गया. पति ने सारी बातें अपने परिवार को बताईं और पत्नी से शादी तोड़ ली. इसके बाद दुल्हन अपने मायके लौट गई. उसने अपने परिवार को दूसरी कहानी सुनाई.
दुल्हन ने अपने पति और ससुरालवालों पर आरोप लगाया कि वे दहेज की मांग कर रहे हैं. उसके परिवार ने शादी में 40 लाख रुपये खर्च किए हैं. इसके बाद भी ससुरालवाले 20 लाख रुपये की मांग और कर रहे हैं.दहेज नहीं देने पर उसका पति उसे अपने दोस्तों के सामने ले जाकर शराब पीता और सभी शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करते. जब उसने विरोध किया, तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया.
थाना प्रभारी माला शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पति का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी की उसके प्रेमी के साथ अश्लील और अंतरंग तस्वीरें देखने के बाद उससे तलाक लेने का फैसला किया है. वहीं, पत्नी का आरोप है कि उसके ससुरालवाले उसके परिवार से दहेज की मांग कर रहे हैं. पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच कर रही है.