उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

rahul in hanumangarhiफैजाबाद: राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में अपनी महायात्रा के चौथे दिन की शुरूआत अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना से की। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अयोध्या पहुंचे। वर्ष 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद गांधी परिवार के किसी सदस्य का अयोध्या का यह पहला दौरा है। जानकारी के अनुसार फैजाबाद जिला कांग्रेस कमिटी के प्रेसिडेंट राम दास वर्मा ने बताया कि मंदिर में दर्शन और महंत ज्ञान दास से मिलने के अलावा राहुल का और कोई प्रोग्राम या किसी के साथ मीटिंग नहीं है। इस दौरान राहुल को विवादित परिसर और जहां पत्‍थर रखे हैं, उस जगह से दूर रखा जाएगा। ये वही पत्‍थर हैं, जो 1989 में राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्‍या लाए गए थे। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि राहुल के मंदिर के दौरे का राजनीति से कोई मतलब नहीं है।

Related Articles

Back to top button