अद्धयात्म

हनुमानजी को अर्पित करे चमेली का तेल

01१) सिंदूर : हनुमान जी को सिंदूर या चोला चढाने से यह अति शीघ्र प्रसन्न होते है | कहते है सीता माता को श्री राम जी के नाम का सिंदूर लगाते हुए हनुमानजी ने देख लिया था | उत्सुकता वश उन्होंने माँ जानकी से इसके बारे में पुछ लिया | माँ जानकी ने बताया की सिंदूर लगाकर वो श्री राम की अधिक आयु की विनती करती है | बस यह बात हनुमानजी के दिमाग में बैठ गयी और उन्होंने तो अपने पुरे शरीर पर ही सिंदूर लगा लिया | तब से उन्हें सिंदूर चढाने की परंपरा बन गयी |
२) चमेली का तेल : कभी भी सिर्फ चमेली का तेल अकेले हनुमान जी को भेट ना करे : या तो इसे सिंदूर के साथ या इसका दीपक जलाकर ही अर्पित करे | चमेली के तेल में अच्छी महक और वशीकरण की शक्ति होती है |
३) लाल झंडा : हनुमान मंदिर में लाल झंडा इनके विजयी की कीर्ति के लिए लगाये |
४) तुलसी पत्ता : मंगलवार को तुलसी जी के पत्तो की माला हनुमान जी को पहनाये

५) लड्डू : हनुमानजी को मिठाईया बहुत पसंद है और उनमे से भी लड्डू | एक बार भूख लगने पर उन्होंने सूर्य को भी लड्डू समझ के लपक लिया था |
६) राम नाम : राम नाम इन्हे बहुत प्यारा है
७) हनुमान जी पान : हनुमान जी को मिठाई के बाद पान भी खिलाया जाता है | बालाजी का पान पान की दुकान पर मिलता है |
८) लौंग इलायची : लौंग और इलायची हनुमान जी को अति प्रिय है
९) राम नाम की पीपल के पत्तो की माला : राम भक्त हनुमान की शोभा
१०) जनेऊ : बाल ब्रह्मचारी श्री हनुमानजी को हिन्दू धर्म परम्परा की जनेऊ भी अति प्रिय है |

Related Articles

Back to top button