अद्धयात्म
हनुमान जयंती पर अपनी राशि अनुसार करें हनुमान मंत्र का जप, दूर होंगे कष्ट

बड़े से बड़ा कष्ट भी मात्र मिनटों में दूर हो जाता है अगर हनुमानजी का नाम मन से लिया जाए। राम भक्त और भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार की विधिवत उपासना करने से सभी तरह की बाधाओं का नाश होता है। 31 मार्च को हनुमान जयंती है। हनुमान जयंती के दिन अपनी राशि अनुसार मंत्रों का जप करने से सभी तरह की मनोकानाएं पूरी हो सकती है।

मेष, वृष और मिथुन राशि वाले हनुमान जयंती के मौके पर ऊं सर्वदुख हराय नम: का जप करें।
कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोग इस हनुमान जयंती पर ऊं परशौर्य विनाशन नम: का जप करने से सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी।
तुला,वृश्चिक और धनु राशि के जातक ऊं मनोजवया नम: और ऊं लक्ष्मणप्राणदात्रे नम: का जप सफल रहेगा।
मकर, कुंभ और मीन राशि के जातक इस हनुमान जयंती पर ऊं सर्वग्रह विनाशी नम: का जप करना शुभ रहेगा।
मकर, कुंभ और मीन राशि के जातक इस हनुमान जयंती पर ऊं सर्वग्रह विनाशी नम: का जप करना शुभ रहेगा।