ज्ञान भंडार
हनुमान जयंती : मनोहारी है महाशक्तिशाली बजरंग बली की महिमा
ज्योतिष : देश के साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी महावीर हनुमान की जयंती उल्लास से मनायी जाती रही है। मान्यता है कि मौजूदा समय में लखनऊ के अलीगंज के पुराने मंदिर से हनुमान सेतु तक बजरंग बली प्रतिदिन जाते थे स्नान, ध्यान वहीं होता था। और मान्यता यह भी है कि टीले वाली मस्जिद की जगह पुरुषोत्तम राम के भाई लक्ष्मण का बसेरा था, वहीं हनुमान और लक्ष्मण की भी मुलाकात होती थी। गौरतलब है कि आसपास ही लेटे हुये हनुमान जी का मंदिर है जो अद्भुत है। 8 अप्रैल 2020, चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को हनुमान जयंती है। यह देश में उल्लास से मनाई जाती है।
मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।।