स्पोर्ट्स
हनुमा विहारी ने कहा, आज कंगारुओं के खिलाफ बल्लेबाजों को होना होगा अनुशासित

ऑलराउंडर हनुमा विहारी ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों के लिए अहम चीज यही होगी कि वे इस पिच पर अनुशासित बने रहें। यह पिच शुरुआती दिन बल्ले और गेंद के बीच अच्छे द्वंद्व के बाद तेज गेंदबाजों के लिए बेहतर हो गई है। पिच सुबह के सत्र में थोड़ी धीमी थी लेकिन लंच के बाद यह तेज हो गई।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए अहम चीज यही है कि हम इन पहलुओं के बारे में ज्यादा नहीं सोचे। अगर यह ऊपर-नीचे होता है तो भी आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते। अगर हम अपने दिमाग से इन चीजों को बाहर रखेंगे तो हम सफल रहेंगे।

बल्लेबाज के तौर पर हम जितना संभव हो सके अनुशासित होने की कोशिश करेंगे जैसा कि हमने पिछले टेस्ट की दूसरी पारी में किया था। आपको हर गेंद को देखकर खेलना होगा। यही मायने रखता है। अगर आप पिछली गेंद के बारे में सोचोगे तो आप अगली गेंद पर ध्यान नहीं लगा पाओगे। आपको पिछली गेंद को अपने दिमाग से निकालना होगा।
विहारी ने कहा कि शनिवार को पहला घंटा काफी अहम होगा। अगर हम उन्हें 320 रन से कम के स्कोर पर आउट कर देते हैं, तो हम मैच में बने रहेंगे। अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो हमारे पास अच्छा मौका होगा। पहला घंटा अहम है। हमारी एकमात्र योजना अनुशासित होने की थी। मुझे लगता है कि हमने इस संदर्भ में बहुत अच्छा किया। सभी तीन सत्रों में हमने सचमुच अच्छी वापसी की। हमने अच्छा प्रयास किया।