व्यापार
हफ्ते की शुरुआत में सेंसेक्स में दिखी 123 अंक की तेजी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/sensexup-_58fd8b0ae55d1.jpg)
शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि गत सप्ताह कारोबार के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में शुरुआत में सामान्य तेजी देखने को मिली है, जबकि कारोबार बन्द के दौरान सेंसेक्स में तेजी दिखाई दी थी. बाजार में उतार-चढाव जारी है.
आज हफ्ते के पहले दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली. शुरूआती दौर में आज 10:42 बजे सेंसेक्स 123 अंक की तेजी के साथ 29489 पर कारोबार कर रहा है, जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो यह भी 44 अंक की तेजी के साथ 9163 पर कारोबार कर रहा है.
इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई. बीएसई 123 अंकों की तेजी के साथ 29489 पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 44 अंक की तेजी के साथ 9163 पर कारोबार कर रहा है.