व्यापार
हफ्ते के अंतिम दिन दिखा सेंसेक्स में तेजी का रुख
शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. बाजार में उतार-चढाव जारी है. बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. इस कारण कारोबारी भी परेशान हैं. बाजार इस दौर से कब उभरेगा यह अज्ञात है. गुरुवार को भी कारोबार बंद के समय गिरावट देखी गई थी.
ये भी पढ़ें: जानिए, फांसी की सजा के बाद तिहाड़ जेल में कैसे कट रही हैं निर्भया के दोषियों की रातें
यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि इस कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में तेजी का रुख दिखाई दिया. आज 10:53 बजे सेंसेक्स 118 अंक की तेजी के साथ 31256 पर कारोबार कर रहा है, जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी मामूली तेजी देखी गई. यह 29 अंक की तेजी के साथ 9645 पर कारोबार कर रहा है .
इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई. बीएसई 118 अंकों की तेजी के साथ 31256 पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 29 अंक की तेजी के साथ 9645 पर कारोबार कर रहा है.