व्यापार

हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स में दिखी मामूली तेजी

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. बाजार में उतार-चढाव जारी है. बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. इस कारण कारोबारी भी परेशान हैं. बाजार इस दौर से कब उभरेगा यह अज्ञात है. गुरुवार को कारोबार बंद होने के समय सेंसेक्स में गिरावट देखी गई थी.हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स में दिखी मामूली तेजीयदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि इस कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन दिन शुक्रवार को सेंसेक्स में सुबह मामूली तेजी का नजारा दिखाई दिया. आज 11:09 बजे सेंसेक्स 19अंक की मामूली तेजी के साथ 31095पर कारोबार कर रहा है , जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो यह 10अंक की तेजी के साथ 9588 पर कारोबार कर रहा है .

इसी तरह बीएसई में तेजी एनएसई में भी मामूली तेजी नजर आई. बीएसई 19 अंक की तेजी के साथ 31095 पर कारोबार कर रहा था , वहीं एनएसई10 अंक की तेजी के साथ 9588 पर कारोबार कर रहा है.

Related Articles

Back to top button