व्यापार
हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स में 118अंकों की शुरूआती गिरावट
शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. बाजार में उतार-चढाव जारी है.बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. इस कारण कारोबारी भी परेशान हैं. बाजार इस दौर से कब उभरेगा यह अज्ञात है. हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सेंसेक्स में गिरावट देखी गई थी.यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि इस कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स में गिरावट नजर आई. आज सुबह 10:58 बजे सेंसेक्स 118अंकों की गिरावट के साथ 32118पर कारोबार कर रहा है. जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो निफ़्टी 21अंकों की गिरावट के साथ 9992पर कारोबार कर रहा है .
सरकार का बड़ा फैसला: LPG पर नहीं केरोसिन पर खत्म होगी सब्सिडी
इसी तरह बीएसई और एनएसई में गिरावट नजर आई. बीएसई 118अंक की गिरावट के साथ 32118पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 21अंक की गिरावट के साथ 9992पर कारोबार कर रहा है.