हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स -निफ़्टी में तेज़ी
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सुबह बाजार में बढ़िया तेजी का माहौल देखा गया. सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में शुरुआती तेजी देखी गई, हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बने रहने से उतार-चढ़ाव लगा रहता है. वैश्विक उतार चढ़ाव के कारण बाजार का माहौल स्थिर नहीं रह पा रहा है.
बता दें कि हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार के मुकाबले अच्छी बढ़त देखी गई वहीं डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया में सपाट शुरुआत देखने को मिली. आज शुक्रवार को सुबह 10:38बजे सेंसेक्स 90अंकों की तेजी के साथ 33 हजार के पार पहुँच कर 33678 पर कारोबार कर रहा है . वहीँ निफ़्टी में 35 अंकों की तेजी रही. निफ़्टी भी दस हजार के आंकड़े को पार कर 10383पर कारोबार कर रहा है,
वहीँ दूसरी ओर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक भी 90 अंकों की तेज़ी के साथ 33678 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है ,जबकि NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक फ़िलहाल 35 अंकों की तेजी के साथ 10,383 के स्तर पर अपना कारोबार कर रहा है.
मिडकैप शेयरों में सीजी कंज्यूमर, आदित्य बिड़ला फैशन, हैवेल्स इंडिया, अमारा राजा बैटरीज और टाटा ग्लोब ब्रेवरेजेज 1.3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं.जबकि स्मॉलकैप शेयरों में स्वराज इंजन, प्राज इंडस्ट्रीज, अलंकित, एमटी एजुकेयर और आईएनईओएस स्टायरो 7 फीसदी तक उछले हैं.