हफ्ते में एक बार लगा लें ये चीज, फिर पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
पार्लर जाकर फेशियल करवाना बहुत खर्चीला होता हैं, ऊपर से टाइम अलग से जाता हैं| इसलिए इस बार समय और पैसा दोनों बचाए और घर भी आने हाथों से फेशियल करे|
स्टेप-1
फेसियल करने से पहले अपने चेहरे पर से सभी मेकअप को उतार ले| अब एक बाउल में कच्चा दूध और रोजवाटर मिला ले और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाकर दो से तीन मिनट के लिए छोड़ दे|
स्टेप-2
दूसरे स्टेप में आप एक बाउल में गरम पानी ले और इससे अपने चेहरे पर स्टीम ले| इसके लिए आप एक कॉटन कपड़ा को गरम पानी में भिंगो दे और फिर निचोड़कर अपने चेहरे पर कुछ देर रखे|
स्टेप- 3
एक बाउल में सूजी, दही और शहद डालकर मिला ले और फिर इसे दो से तीन मिनट के लिए छोड़ दे| अब इसे अपने चहरे के उस हिस्से पर लगाए जहां आपके ब्लैक हेड या व्हाइट हेड दाग-धब्बो वाले हिस्से में लगाए और हल्के हाथों से स्क्रब करे| अब अपने चेहरे पर रोज वाटर लगाकर रोम छिद्रों को बंद कर दे क्योंकि स्टीम लेते समय वो खुल गए थे| लेकिन यदि आपको रोजवाटर शूट नहीं करता हैं तो आप ना लगाए बल्कि अपने हिसाब से कोई भी टोनर लगा ले|
स्टेप- 4
एक बाउल में एलोवेरा जेल ले, हल्दी पावडर डालकर अच्छे से मिला ले और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाकर पाँच मिनट के लिए छोड़े|जब यह क्रीम सुख जाए तो इसे साफ पानी से धो ले|
स्टेप- 5
एक बाउल में बेसन और इसमें गेहूं का आटा, चन्दन पावडर, हल्दी पावडर, कच्चा दूध डालकर पेस्ट बना ले| अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दे, इसे सादा पानी से धो ले, साबुन ना लगाए| अब आपका चेहरा निखरा-निखरा नजर आयेगा, साथ में यदि आपके चेहरे पर ब्लैक या व्हाइट हेड हैं तो भी खत्म हो जाएंगे| इतना ही नहीं यदि आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो वो भी खत्म हो जाएंगे|