जीवनशैली

हफ्ते में एक बार लगा लें ये चीज, फिर पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

पार्लर जाकर फेशियल करवाना बहुत खर्चीला होता हैं, ऊपर से टाइम अलग से जाता हैं| इसलिए इस बार समय और पैसा दोनों बचाए और घर भी आने हाथों से फेशियल करे|

स्टेप-1
फेसियल करने से पहले अपने चेहरे पर से सभी मेकअप को उतार ले| अब एक बाउल में कच्चा दूध और रोजवाटर मिला ले और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाकर दो से तीन मिनट के लिए छोड़ दे|

स्टेप-2
दूसरे स्टेप में आप एक बाउल में गरम पानी ले और इससे अपने चेहरे पर स्टीम ले| इसके लिए आप एक कॉटन कपड़ा को गरम पानी में भिंगो दे और फिर निचोड़कर अपने चेहरे पर कुछ देर रखे|

स्टेप- 3
एक बाउल में सूजी, दही और शहद डालकर मिला ले और फिर इसे दो से तीन मिनट के लिए छोड़ दे| अब इसे अपने चहरे के उस हिस्से पर लगाए जहां आपके ब्लैक हेड या व्हाइट हेड दाग-धब्बो वाले हिस्से में लगाए और हल्के हाथों से स्क्रब करे| अब अपने चेहरे पर रोज वाटर लगाकर रोम छिद्रों को बंद कर दे क्योंकि स्टीम लेते समय वो खुल गए थे| लेकिन यदि आपको रोजवाटर शूट नहीं करता हैं तो आप ना लगाए बल्कि अपने हिसाब से कोई भी टोनर लगा ले|

स्टेप- 4

एक बाउल में एलोवेरा जेल ले, हल्दी पावडर डालकर अच्छे से मिला ले और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाकर पाँच मिनट के लिए छोड़े|जब यह क्रीम सुख जाए तो इसे साफ पानी से धो ले|

स्टेप- 5
एक बाउल में बेसन और इसमें गेहूं का आटा, चन्दन पावडर, हल्दी पावडर, कच्चा दूध डालकर पेस्ट बना ले| अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दे, इसे सादा पानी से धो ले, साबुन ना लगाए| अब आपका चेहरा निखरा-निखरा नजर आयेगा, साथ में यदि आपके चेहरे पर ब्लैक या व्हाइट हेड हैं तो भी खत्म हो जाएंगे| इतना ही नहीं यदि आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो वो भी खत्म हो जाएंगे|

Related Articles

Back to top button