हमने कभी भी ’24’ को टीवी सीरियल की तरह ट्रीट नहीं किया
सीनियर एक्टर अनिल कपूर ’24’ के दूसरे सीजन को मिले रिस्पॉन्स से अभिभूत हैं। उनका कहना है कि उनकी टीम ने कभी भी इस टीवी शो को फिल्म से कम ट्रीट नहीं किया।
अनिल कपूर का कहना है ‘हमारे शो को मिल रही तारीफ से खुश हूं। हम यह सीजन वाकई तब ही करना चाहते थे जब अपनी पूरी ऊर्जा और वक्त देने के लिए तैयार हों। यह सीजन शुरू होता उससे पहले ही हमने 18 एपिसोड शूट करके तैयार कर लिए हैं। अब सिर्फ छह शूट करना बाकी हैं।’
उन्होंने आगे बताया ‘हमने हर चीज स्टाइल से की है। ओरिजनल को हमने पूरी तरह से भारतीय किया है। सबसे बड़ी बात तो यह कि हमने कभी भी ’24’ को टीवी सीरियल जैसा ट्रीट नहीं किया है। हमने इसे बाकायदा फीचर फिल्म जैसा ट्रीट किया। और तो और इसके पहले एपिसोड का तो प्रीमियर शो भी रखा जहां फिल्मी दुनिया के मेरे सभी दोस्त पहुंचे थे।’
बता दें कि ’24’ के पहले एपिसोड को सेंसर बोर्ड की प्रोसेस से भी गुजरना पड़ा था। अनिल ने बताया ‘चूंकि हमने ’24’ के पहले एपिसोड को फीचर फिल्म जैसा स्क्रीन किया था इसलिए हमें सेंसर के पास जाना पड़ा। यह पहला मौका है जब टीवी के प्रोडक्ट को फिल्म जैसा ट्रीट किया गया।’
प्रोड्यूसर अनिल कपूर ने ही इस शो में लीड रोल किया है। यह टीवी पर 23 जुलाई से शुरू हो चुका है।