लखनऊ। फैेजाबाद में कचहरी में बुधवार को पेशी पर ले जाए जा रहे अभियुक्त मोनू सिंह पर बम से हमला किये जाने की घटना में गिरफ्तार किये गए अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया। कल अभियुक्त से पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने को लेकर पुलिस अधिकारी न्यायालय में आवेदन पत्र देगें। प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था अमरेद्र सेंगर ने बताया कि कल कचहरी में मोनू सिंह पर बम से हमला करने वाली घटना में एक अभियुक्त मारा गया था और पुलिस ने एक अन्य अभियुक्त जयेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया था जिसे आज न्यायालय ेंमें पेश किया गया और उसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भ्ेाज दिया गया। श्री संेगर ने बताया कि सम्पत्ति विवाद मोनू और संत ज्ञानेश्वर के बीच रहा है। इनकी सम्पत्ति बाराबंकी, सुल्तानपुर और आजमगढ़ में है। उन्होने बताया कि अदालत में हमलावर कैसे हथियार और बम लेकर पहुंचे इसकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को नही मिली है। श्री सेंगर ने बताया कि प्रदेश के सभी न्यायालयों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। फैजाबाद न्यायालय में पी ए सी और तैनात कर दी गयी है। वैसे पुलिस गार्ड पहले से ही वहां डयूटी पर हैं। अब न्यायालय के चार गेट ही खोले जाएगें। न्यायालय में अब पुलिस सब इंस्पेक्टर से लेकर सिपाहियों की संख्या बढ़ा दी गयी है।अब हर जिले के न्यायालय में सात सब इंस्पेक्टर, 25 सिपाही और डेढ़ सेक्शन पी ए सी और 15 होमगार्ड तैनात रहेंगे। श्री सेंगर ने कहा कि फैजाबाद की घटना में पूर्व मंत्री विनोद सिंह को आई पी सी की धारा 120बी के तहत अभियुक्त बनाया गया है। इस मामले की पुलिस जांच करेगी। उन्होने कहा कि मोनू सिंह के समर्थकों ने जो हमलावारों पर फायरिंग की थी उसमे नाइन एम एम के कारतूस मिलने की उनकी जानकारी नही है। श्री सेगर ने कहा कि इस मामले में पुलिस जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही प्रारम्भ करेगी।