अजब-गजबफीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

हमारा न्‍यू इंडिया और चीन का न्‍यू एरा दुनिया को ले जाएगा आगे : प्रधानमंत्री मोदी

नई दि‍ल्‍ली : चीन के वुहान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौपचारि‍क शि‍खर सम्‍मेलन की शुरुआत की। मोदी ने कहा कि भारत, चीन की अर्थव्‍यवस्‍था ने दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था को को गति दी। चीन का न्‍यू एरा और हमारा न्‍यू इंडिया दुनिया को आगे ले जाएगा। भारत चीन दुनिया में शांति, स्थिरता और समृद्धि ला सकते हैं। वहीं, शी जिनपिंग ने कहा कि वसंत में हो रही यह मुलाकात बेहद खास है क्‍योंकि वसंत को पवित्र माना जाता है।
मोदी ने अपने स्वागत के लिए चीन का धन्यवाद दिया। वहीँ चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रोटोकॉल तोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्‍वागत किया। उन्‍होंने मोदी से कहा कि वसंत में हो रही यह मुलाकात बेहद खास है क्‍योंकि वसंत को पवित्र माना जाता है। मोदी ने गर्मजोशी के साथ स्‍वागत करने के लिए जिनपिंग को शुक्रिया कहा। मोदी ने कहा, चीन के काम ने मुझे बेहद प्रभावित किया है। बिजली के क्षेत्र में चीन का काम अनोखा है। मैं वुहान पहली बार आया हूं लेकिन ऐसा मौका पहले भी मिला है।

Related Articles

Back to top button