ज्ञान भंडार
हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं, राजन को पड़वाने में हमारा अहम रोल: फडणवीस
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि उनकी सरकार पूरी तरह से स्थिर है और अपना पांच साल का कार्यकाल पूर्ण करेगी। अगली दिवाली भी ‘वर्षा’ पर ही मनेगी।
फडणवीस ने मुख्यमंत्री आवास ‘वर्षा’ में सोमवार को पत्रकारों से कहा कि दिवाली के बाद नागपुर अधिवेशन के पहले मंत्रिमंडल विस्तार होगा। इस मौके पर उनकी पत्नी अमृता फडणवीस भी मौजूद थीं।
फडणवीस ने कहा, “दिवाली बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंदन जाने की योजना है। इसलिए इस बार दिवाली पर नागपुर चंद्रपुर नहीं जा पा रहा हूं। यह पहली बार है कि मैं दिवाली पर चंद्रपुर और नागपुर स्थित अपने घरों पर नहीं रहूंगा।” दाल की मंहगाई पर उन्होंने कहा कि दाल का दिवाली से क्या वास्ता। पत्रकारों के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी मंत्री मुझे प्रिय हैं। उनमें पर्यावरण मंत्री रामदास कदम मेरे विशेष प्रिय हैं।
पीएम के साथ सीएम का लंदन दौरा :लंदन स्थितडॉ. आंबेडकर का घर महाराष्ट्र सरकार ने खरीदा है। राज्य सरकार ने डॉ. आंबेडकर की स्मृति को सहेजने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री फडणवीस के साथ डॉ. आंबेडकर के घर को देखने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि लंदन जाने वाले पर्यटकों के लिए यह विशेष जगह हो।
कुछ अधिकारी कर रहे कामचोरी :मुख्यमंत्री नेपिछले दिनों नागपुर में कही अपनी बात फिर दोहराई। कहा कि 70 फीसदी वरिष्ठ अधिकारी हमारी सरकार के फैसलों पर अच्छी तरह अमल कर रहे हैं, लेकिन कुछ अधिकारी कामचोरी कर रहे हैं। इसलिए जिलास्तर पर शिविर लगाकर ऐसे अधिकारियों का मार्गदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी जीआर पर यदि ठीक ढंग से अमल नहीं हुआ तो कार्रवाई करेंगे।