मनोरंजन
हमारे मतभेदों की चाबी शरीफ-मोदी के पास : ओम पुरी


भारतीय फिल्मों के साथ ही पाकिस्तानी फिल्मों में भी काम कर चुके पुरी ने कहा कि उन्हें सीमा के दोनों तरफ से अपार प्यार मिला है। वह हर वर्ष पाकिस्तान आने को उत्सुक रहते हैं।
पुरी ने कहा, “पाकिस्तान और भारत के पास दो ताले हैं और इन दोनों तालों की चाबी नवाज शरीफ और मोदी के हाथों में है। इन तालों के खुलने से दोनों तरफ के लोगों को एक-दूसरे से मेलजोल का मौका मिलेगा।”
बीफ पर बैन लगाना गलतः
पाकिस्तान मीडिया में बीफ पर दिए बयान पर वतन वापसी के बाद एक अखबार से बातचीत में ओम पुरी ने कहा बीफ खाना किसी का भी निजी फैसला है। इसके उपर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए। उन्होंने उल्टा सवाल दागते हुए कहा कि हम खुद बीफ का निर्यात करते हैं। आप किस-किस को रोकोगे।