दिल्ली

‘हमें आपका गिफ्ट नहीं ,आपका प्यार और आशीर्वाद चाहिए: केजरीवाल

दस्तक टाइम्स/एजेंसी:
2015_11image_19_44_35139413203-llनई दिल्ली : भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का वादा करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी जीवंत मिसाल कायम करते हुए अपने घर के सामने दीपावली पर उपहार नहीं लेकर आने का पोस्टर लगा रखा है। पोस्टर उनके सरकारी आवास 6 फ्लैग स्टाफ रोड के मेन गेट पर लगा हुआ है जिस पर लिखा है ‘‘हमें आपका गिफ्ट नहीं ,आपका प्यार और आशीर्वाद चाहिए। कृपया दीपावली पर गिफ्ट देकर शर्मिंदा न करे।’’ केजरीवाल के अलावा उनके कुछ मंत्रियों ने भी अपने आवास के सामने भी ऐसे ही संदेश लिखे पोस्टर लगा रखे हैं।
केजरीवाल दिल्ली के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने दीपावली पर उपहार देने लेने के चलन को रोकने की कोशिश की है और नेताओं और अधिकारियों को इससे परहेज करने का संदेश दिया है। केजरीवाल के इस कदम का लेागों ने स्वागत किया है। सोशल मीडिया पर उनके इस संदेश को सराहने वालों की भीड लग गई है।

Related Articles

Back to top button