हमेशा चोट का डर बना रहता है : साइना

घुटना अब भी करता है दर्द
नई दिल्ली (एजेंसी)। घुटने में चोट की वजह से सर्जरी का सामना कर चुकीं भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने कहा है कि अब भी उनके घुटने में कभी कभार दर्द होने लगता है। साथ ही स्टार खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें चोट का डर हमेशा लगा रहता है। बता दें कि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल को रियो ओलंपिक से पहले घुटने में गंभीर चोट लगी थी जिसके लिये उन्हें पिछले साल अगस्त में सर्जरी करानी पड़ी लेकिन उन्होंने जनवरी में वापसी करते हुए मलेशिया मास्टर्स में जीत दर्ज की।
साइना ने इंडिया ओपन की पूर्व संध्या पर कहा कि मैं नहीं जानती कि सर्जरी कैसी थी लेकिन जब यह हो गयी तो मुझे महसूस हुआ कि इससे वापसी करना कितना मुश्किल था। आपका मूवमेंट बंद हो जाता है और फिर से पूरी तरह से फिट होना बहुत मुश्किल हो जाता है। साइना ने कहा कि आप जल्दी से इससे उबर नहीं सकते। यह शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक भी होती है। अब भी हमेशा मुझे तनाव रहता है और डर लगा रहता है कि अगर मैं दोबारा चोटिल हो गयी थी। उन्होने कहा कि ‘यहां तक कि आल इंग्लैंड में जिस मैच में मैं हारी थी, यह बराबरी का सा था, यह किसी भी खिलाड़ी के पक्ष में जा सकता था। इसलिये मैं जानती हूं कि समय के साथ मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में वापसी कर लूंगी।