नई दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत, पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहता है और पाकिस्तान को संघर्ष विराम का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। राजनाथ ने पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने से संबंधित सवालों के जवाब में कहा, ‘‘पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है और हम अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं। लेकिन पाकिस्तान सरकार को भी पहल करनी चाहिए, ताकि संघर्ष विराम का उल्लंघन न हो।’’ केंद्रीय गृह मंत्री का यह बयान जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे सांबा और कठुआ जिले में पाकिस्तानी गोलाबारी के बाद आया है। राजनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण के दौरान अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से हाथ मिलाया था और यह संदेश दिया था कि ‘हम न सिर्फ हाथ मिलाना चाहते हैं, बल्कि संबंधों में मजबूती भी चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके बावजूद पाकिस्तान क्यों हमेशा संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है?