स्पोर्ट्स
हम हमारे गेंदबाजों की वजह से हारे है : उमेश यादव

उमेश यादव भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है. जिनकी गेंदबाजी के आगे अच्छे-अच्छे प्लेयर खेलने से डरते है. हमेशा विकेट लेने और अपने अवर में कम से कम रन देने के लिए जाने जानें वाले गेंदबाज उमेश यादव का हाल ही में इंटरव्यू हुआ जिसमे उन्होंने कई अहम बातें की.
ये भी पढ़ें: दिल्ली डेयरडेविल्स ने महज 67 रनों पर ऑल आउट होकर बना डाला ये रिकॉर्ड
उमेश का कहना है कि जब हम हैदराबाद से हारे तो उसमे गलती सभी गेंदबाजों की थी. यदि सभी ठीक से गेंदबाजी करते तो वह मुकाबला हमारे पक्ष में होता. बल्लेबाजों ने तो अपना काम सही किया था लेकिन गेंदबाजी मात खा गयी.
ये भी पढ़ें: वार्नर का तूफानी शतक, हैदराबाद 200 के पार
वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है हर टीम के साथ होता है. हमारे साथ भी हुआ. लेकिन मै डेविड वार्नर की तारीफ़ में जितने भी शब्द कहुँ कम ही होंगे. वे एक अच्छे इंटरनेशनल प्लेयर है. एक बा फिर उन्होंने यह साबित कर दिया.