दरियापुर निवासी शैंकी का शव बीते 22 नवंबर को एक खेत से बरामद हुआ था। प्रथम दृष्टया पीट-पीटकर हत्या करने के निशान पुलिस को मिले थे। आला अधिकारियों ने थाना प्रभारी महेश जोशी की अगुवाई में तीन पुलिस टीमें बनाई थी।
पड़ताल सामने आया कि शैंकी पर हत्या व दुराचार के मुकदमे दर्ज होने के साथ ही वह नशे का आदी हो गया था। लत पूरी करने के लिए वह घरवालों से बार-बार पैसे की डिमांड करता था, इससे परिजन परेशान थे। पुलिस ने उसके पिता ऋषिपाल व भाई कार्तिक को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की।
एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की।
इस मौके पर एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल, सीओ रुड़की कुलदीप असवाल भी मौजूद रहे।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी महेश जोशी, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा, धनौरी चौकी प्रभारी रंजीत तोमर, एचसीपी नरेंद्र तोमर, कांस्टेबल जुगल किशोर, मानवेंद्र व एसओजी रुड़की की टीम शामिल रही।
मोबाइल की सीडीआर से सुराग मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों से अलग-अलग बयान लिए। घटना से दो दिन पहले गायब होने की कहानी से लेकर शैंकी के बारे में ली गई जानकारियों में परिजनों के अलग-अलग बयानों ने पुलिस को खुलासे की राह दिखा दी।