उत्तराखंड

हरकी पौड़ी पर संतों का धरना

हरिद्वार: कोठारी महंत मोहनदास के लापता होने के मामले में पुलिस की कार्यशैली से नाखुश संतों ने हरकी पैड़ी में धरना दिया। इस दौरान उन्होने कैबिनेट मंत्री से बातचीत के बाद पुलिस को दस दिन का समय और देने पर सहमति जतार्इ और कैबिनेट मंत्री के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया। बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बड़ा अखाड़ा के कोठारी महंत मोहनदास बीती 15 सितंबर को ट्रेन से मुंबई जाने के दौरान लापता हुए थे। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस मिलकर भी अभी तक उनका पता नहीं लगा पाई है। जिससे संत समाज बेहद आक्रोशित है। इसी के मद्देनजर संतों ने हरकी पैड़ी पर धरना-प्रदर्शन शुरू किया। संतों ने दो दिन के भीतर महंत मोहनदास की बरामदगी की मांग की।
परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरी, महंत हरिगिरि, महंत प्रेम गिरी, श्रीमहन्त ज्ञानदेव सिंह, महंत बलवंत सिंह, नया अखाड़ा अध्यक्ष भगतराम दास, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, महंत दुर्गादास सहित तमाम अखाड़ों के संत धरनास्थल पर मौजूद रहे। संतों के धरने के बीच कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक धरनास्थल पर पहुंचे। सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक के आग्रह पर संतों ने पुलिस को दस दिन का समय और देने पर हामी भरी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि अगर संत चाहेंगे तो प्रदेश सरकार मामले की सीबीआइ जांच की सिफारिश करेगी।

Related Articles

Back to top button