स्पोर्ट्स

हरभजन बोले- विराट से बेहतर हैं सचिन, बताई ये खास वजह…

पुणे। दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को गंभीर क्रिकेटर करार बताते हुए कहा कि जिम्मेदारियों से उनके खेल में निखार आया है। हरभजन ने कहा, ‘विराट बेहद गंभीर क्रिकेटर है। उसे जिम्मेदारियां लेना पसंद है और वह टीम के अन्य खिलाड़ियों से भी यही उम्मीद करता है। इससे वास्तव में टीम को फायदा मिलता है और टीम उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करती है।’

हरभजन बोले- विराट से बेहतर हैं सचिन, बताई ये खास वजह…

हरभजन सिंह ने कहा- कुछ सालों में क्रिकेट का स्तर गिरा है

सचिन तेंडुलकर और कोहली के बीच तुलना के बारे में हरभजन ने कहा कि वे दोनों अलग युगों में खेले हैं और उन्होंने अलग तरह के गेंदबाजों का सामना किया है इसलिए तुलना अनुचित होगी। उन्होंने कहा, ‘तब भी मैं सचिन तेंडुलकर को कोहली से ऊपर रखूंगा क्योंकि उन्होंने जिन गेंदबाजों का सामना किया वे आज की तुलना में बेहतर थे।’

हरभजन ने कहा, ‘कुल मिलाकर पिछले कुछ वर्षों में  क्रिकेट का स्तर गिरा है। टी20 मैच में टीम दस ओवरों में 4-5 विकेट ले लेती है और वनडे मैच में भी यही उम्मीद करती है। इंग्लैंड की पिचों पर दो विकेट लेने के लिए आपको 30-35 ओवर तक इंतजार करना पड़ सकता है।

 

Related Articles

Back to top button