हरमनप्रीत कौर चोटिल, अभी T-20 में भी स्मृति मंधाना करेंगी कप्तानी
सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी. नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाहर होने की वजह से मंधाना को मौका मिला है. बीसीसीआई के बयान के अनुसार हरमनप्रीत अभी टखने की चोट से नहीं उबर पाई हैं. वह चोटिल होने के कारण तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी नहीं खेल पाई थीं.
अखिल भारतीय महिला चयनसमिति ने 22 साल की मंधाना की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम घोषित की, जिसमें वनडे कप्तान मिताली राज भी शामिल हैं. मंधाना वर्ष की आईसीसी क्रिकेटर हैं. मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति और प्रिया पूनिया ने टीम में वापसी की है. आक्रामक बल्लेबाज भारतीय फुलमाली और बाएं हाथ की तेज गेंदबाज कोमल जांजाद टीम में शामिल दो नये चेहरे हैं. टी-20 सीरीज का पहला मैच चार मार्च, दूसरा सात मार्च और तीसरा नौ मार्च को खेला जाएगा. सभी मैच गुवाहाटी में होंगे.