ज्ञान भंडार
हरित क्रांति की तैयारी, किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र देगी सरकार
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- झारखण्ड: रांची। पूर्वी भारत में हरित क्रान्ति योजना के तहत राज्य सरकार किसानों के बीच कृषि यंत्र का वितरण करेगी। किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। रांची जिला के किसानों से इसके लिए आवेदन मांगा गया है। किसान अपने प्रखंड कृषि पदाधिकारी/ प्रखंड तकनीकी प्रबंधक/सहायक तकनीकी प्रबंधक से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन पत्र जिला कृषि कार्यालय, रांची (कृषि भवन परिसर, कांके रोड, रांची) से भी किसान प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन 30 नवंबर तक जमा करना है।
ड्रम सीडर 1500
सीड ड्रील 1500
रोटाभेटर 35000
पम्प सेट 1000
कोनो विडर 600
मैनुअल स्प्रेयर 600
पावर नैपसेक स्प्रेयर 3000
पैडी थ्रेसर 40,000
मल्टी क्रोप थ्रेसर 40,000
सीड ड्रील 1500
रोटाभेटर 35000
पम्प सेट 1000
कोनो विडर 600
मैनुअल स्प्रेयर 600
पावर नैपसेक स्प्रेयर 3000
पैडी थ्रेसर 40,000
मल्टी क्रोप थ्रेसर 40,000