उत्तर प्रदेश

दुनिया को हरित क्रान्ति का संदेश देंगे देश-विदेश के 500 बाल भूगोलविद

‘जियोफेस्ट-2017’ का उद्घाटन सीएमएस में आज

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) द्वारा चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2017’ का भव्य आयोजन कल दिनांक 4 नवम्बर से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड में प्रतिभाग हेतु बांग्लादेश, नेपाल, मॉरीशस, थाईलैण्ड एवं भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 500 बाल भूगोलविद्, भूगोल शिक्षक व ख्याति प्राप्त भूगोल शास्त्री लखनऊ पधार रहे हैं। यह जानकारी सी0एम0एस0 के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरिओम शर्मा जी ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि जियोफेस्ट की प्रतियोगिताएं प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर तीन वर्गो में आयोजित की जायेंगी। इन प्रतियोगिताओं में क्रिएट योर टेस्ट (कोलाज प्रतियोगिता), जियोटून (कार्टून प्रतियोगिता), जियोटॉक (वाद-विवाद प्रतियोगिता), जियोटेक (वेब डिजाइन प्रतियोगिता), वाइस एण्ड विजन (कोरियोग्राफी प्रतियोगिता), क्विज प्रतियोगिता, एवं मॉडल डिस्प्ले प्रतियोगिता आदि प्रमुख हैं, जिसके माध्यम से देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र सारी दुनिया को हरित क्रान्ति का संदेश देंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2017 का भव्य उद्घाटन कल 4 नवम्बर को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में प्रदेश के वित्त मंत्री श्री राजेश अग्रवाल करेंगे। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारे सम्मानित अतिथियों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरेंगे तथापि कई प्रख्यात हस्तियों की उपस्थित समारोह की गरिमा को बढ़ायेगी। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड में 12 अन्तर्राष्ट्रीय छात्र टीमों सहित देश भर से कुल 73 छात्र टीमों के लगभग 500 छात्र प्रतिभाग करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button