उत्तराखंड

हरिद्वारः एक घंटे तक पुल पर लटकी रही यात्रियों से भरी बस

bus-5672304d786f3_exlstउत्तराखंड में हल्द्वानी से हरिद्वार आ रही रोडवेज बस गैंडीखाता के पास हरियाणा रोडवेज को ओवरटेक करते हुए पुल की रेलिंग तोड़ते पुल से लटक गई।

बस के पुल के किनारे लटकने पर यात्रियों में चीख पुकार मच गई। कई यात्रियों ने बस के शीशे तोड़कर जान बचाई। मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर बस को क्रेन से निकलवाया।

बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे हल्द्वानी से हरिद्वार आ रही बस रोडवेज बस यूके07पीए0537 गैंडीखाता के पास पुल पर हरियाणा रोडवेज को ओवरटेक करते हुए पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पुल पर लटक गई। बस के पुल पर लटकने के बाद यात्रियों की सांसे अटकन गई।

कई यात्री बस के शीशे तोड़कर बाहर निकले। पूरी बस यात्रियों से भरी हुई थी। करीब एक घंटे तक बस पुल पर ही लटकी रही। बुजुर्ग यात्रियों को बस से बाहर निकालने में बहुत परेशानी हुई। सवारियों से भरी रोडवेज की बस के पुल से नीचे लटकने की सूचना के बाद पुलिस महकमा के भी हाथ पांव फूल गए।

 

सूचना पर श्यामपुर थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरु किया। कई यात्रियों को पुलिस की ओर से सीढी लगाकर और रस्सियों के सहारे निकाला गया। यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकालने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को बाहर निकलवाया।

बताया जा रहा कि बस को एजेंसी चालक शेरपाल चला रहा था। सूचना के बाद रोडवेज के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। श्यामपुर पुलिस ने रोडवेज प्रशासन को यात्रियों की सुरक्षा में प्रशिक्षित चालकों से बसों का संचालन करने और कोहरे को देखते हुए बसों को संयमित गति में ही चलाने को कहा है।

हल्द्वानी से आ रही हरिद्वार डिपो की दूसरे राज्य की रोडवेज की बस को ओवरटेक करते हुए पुल के नीचे लटक गई। शुक्र यह हुआ कि बस नीचे गहरी नदी में नहीं गिरी, नहीं तो मंजर कुछ और ही होता। करीब एक घंटे बस पुल से नीचे लटकी रही।

Related Articles

Back to top button