ज्वालापुर क्षेत्र के सराय गांव निवासी परमेंद्र (30) का इलाज एक स्थानीय निजी अस्पताल में चल रहा था। बुखार न उतरने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बृहस्पतिवार सुबह उपचार के दौरान परमेंद्र ने दम तोड़ दिया।
परिजनों के अनुसार चिकित्सकों ने परमेंद्र को डेंगू बताया था। गांव में कई ग्रामीण बुखार की चपेट में है जिनका अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
दस नए मरीजों में लक्षण
शिकायत मिलने पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ गुरनाम सिंह गांव पहुंचे और बीमार लोगों एवं अन्य ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि डेंगू ओर वॉयरल से बचाव के लिए लोगों को जानकारी दी गई है। जिस युवक की मौत डेंगू से होने की बात कही जा रही है उसके बारे में शुक्रवार को जांच की जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि डेंगू के दस नए मरीज सामने आए हैं। इनमें शिवालिक नगर के तीन, कनखल, घोसिपुरा, ज्वालापुर ओर हरिद्वार से एक-एक और भीमगोडा के दो मरीज शामिल हैं।