![हरिद्वार पहुंची 'Statue War' की आग, भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/469069-br-ambedkar-pti.jpg)
तीर्थनगरी हरिद्वार में गुरुवार की देर रात अराजक तत्वों द्वारा भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। जिसके बाद से तनाव की स्थिति बन गई। देखिए एक्सक्लूसिव तस्वीरें…![हरिद्वार पहुंची 'Statue War' की आग, भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/469069-br-ambedkar-pti.jpg)
![हरिद्वार पहुंची 'Statue War' की आग, भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/469069-br-ambedkar-pti.jpg)
हरिद्वार जिले के खानपुर में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का हाथ तोड़ दिया गया। बताया गया कि किसी अज्ञात ने गुरुवार देर रात मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है।
खानपुर थाना क्षेत्र के कान्हेवाली गांव में विवादित जमीन पर स्थापित बाबा अंबेडकर की मूर्ति को गुरुवार देर रात अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया।
मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला।