हरिद्वार: बसपा बना सबसे बड़ा दल, ‘किंगमेकर’ होंगे निर्दल
बुधवार देर रात तक जिला पंचायत की 44 सीटों का परिणाम घोषित कर दिया गया था, जबकि शेष तीन सीटों पर रातभर चली मतगणना के बाद बृहस्पतिवार को स्थिति साफ हो पाई। बृहस्पतिवार के अंक में त्रुटि से कांग्रेस की सीटों की संख्या 14 प्रकाशित हो गई थी, जबकि कांग्रेस को 11 सीटें मिली हैं।
परिणाम साफ होने के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की रणनीति तैयार की जाने लगी है। अध्यक्ष की कुर्सी कब्जाने के लिए कांग्रेस और बसपा की नजर अब निर्दलीय प्रत्याशियों पर है।
लक्सर में कांग्रेस तथा भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया। बसपा को चार तथा निर्दलियों को तीन सीटें मिली। खानपुर की दो सीटों में से एक कांग्रेस तथा एक निर्दलीय के खाते में आई। जबकि भगवानपुर ब्लॉक में कांग्रेस को दो, बसपा को तीन, भाजपा को एक तथा निर्दलियों को दो सीटें मिली।
बसपा और कांग्रेस के नेता निर्दलियों में भी सबसे ज्यादा अपने कार्यकर्ताओं के जीतने का दावा कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी हरबंस सिंह चुघ और एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि मतगणना पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है।
कांग्रेस का कहना है कि उनके पास जिला पंचायत में निर्दलियों को मिलाकर 25 का आंकड़ा है। सूत्रों के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए नाम की खोज भी शुरू कर दी गई है। कांग्रेस पदाधिकारियों के मुताबिक पार्टी ने कुल 38 जिला पंचायत सीटों पर अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए थे।