उत्तराखंड

हरिद्वार में मिला संदिग्ध बांग्लादेशी बच्चा, जांच में जुटी पुलिस

image006हरिद्वार. उत्तराखंड हरिद्वार पुलिस के लिए बांग्लादेशी बच्चा परेशानी का सबब बन गया है. दुनिया में लगातार पांव पसारता आतंकवाद और एक महीने बाद हरिद्वार में होने जा रहा अर्द्धकुंभ का आयोजन, ऐसे में पुलिस किसी भी संदिग्ध मामले को हल्के में लेने को तैयार नहीं है.

एक हफ्ते पहले देहरादून पुलिस ने संदिग्ध परिस्तिथियों में इस बच्चे को हिरासत में लिया था, लेकिन तबसे ही ये न तो बोल रहा था और न ही कुछ सुन पाने का नाटक कर रहा था.

इसके बाद 17 नवंबर को इसे रोशनाबाद स्थित बालगृह भेज दिया गया था, जहां से सोमवार दोपहर जब ये फरार होने के दौरान पकड़ा गया तो इसके मुंह से अचानक आवाज निकल गई.

इस मामले के प्रकाश में आते ही जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. जिलाधिकारी हरबंस चुघ ने बालगृह पहुंच संदिग्ध से पूछताछ की. डीएम ने बताया की संदिग्ध पहले बोल सुन नहीं रहा था, लेकिन आज इसने अपना नाम मोहम्मद जुबेर निवासी ग्राम दून सद्दा जिला फेनी बांग्लादेश बता रहा है.

 

Related Articles

Back to top button