राष्ट्रीय
हरियाणा के अंबाला में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 15 लोगों की आंखों की रोशनी गई

चंडीगढ़: हरियाणा में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान करीब 15 लोगों की आंखों की रोशनी जाने का मामला सामने आया है। हरियाणा के अंबाला कैंट के महेशनगर क्षेत्र में 24 नवंबर को आयोजित चिकित्सा शिविर के दौरान यह गड़बड़ी हुई। शिविर का आयोजन एक एनजीओ की ओर से किया गया था।
पट़टी खोलने के बाद पता चला
सर्जरी के एक दिन बाद जब आंखों से पट्टी खोली गई तो 15 मरीजों ने दिखाई न देने की शिकायत की। कैंप के आयोजकों ने आननफानन इन्हें पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अंबाला के सीएमओ से जांच करने को कहा है। इस वर्ष की शुरुआत में पंजाब के गुरदासपुर और पठानकोट में भी मोतियाबिंद के आपरेशन के दौरान लोगों को दिखाई न देने की शिकायत सामने आई थीं।