हरियाणा पंचायत चुनाव LIVE: जोगना खेड़ा गांव में पोलिंग ऑफिसर को मिर्गी का दौरा पड़ा
चंडीगढ़. हरियाणा में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. वोट डालने को लेकर मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह है. पोलिंग बूथ पर वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी होने की शिकायतें मिली हैं.
इस चरण में प्रदेश के 21 जिलों के 47 ब्लॉक में वोटिंग हो रही है. इसमें करीब 46 लाख 59 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. वोटिंग शाम 4 बजे तक चलेगी.
अंबाला में बूथ नंबर 90 और फतेहाबाद के गांव भोडिया खेडा व हंस कॉलोनी में चुनाव बाधित है. दोनों बूथों पर ईवीएम खराब हो गई. यहां केवल 1-2 वोट डालने के बाद मशीनों में खराबी आ गई. इधर, केयूके थाना के जोगना खेड़ा गांव में पोलिंग ऑफिसर सुरिंदर को मिर्गी का दौरा पड़ गया. जिससे करीब आधे घंटे तक मतदान प्रभावित रहा.
फरीदाबाद के मुझेडी गांव के सरकारी स्कूल में भी पोलिंग बूथ नंबर 164 और 165 ईवीएम खराब हो गई. इससे करीब 25 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा.
फतेहाबाद के भिरड़ाना गांव में मतदान को लेकर वोटरों की लंबी लाइन देखने को मिली है. इस पोलिंग बूथ को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. ऐसे में किसी अनहोनी से बचने के लिए यहां पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इस गांव में लगभग 10000 वोटर हैं.
हालांकि, बराडा के खन्ड साहा में 153 मतदान केन्द्रों पर वोटरों की तादाद कम है. ठंड के चलते कुछ ही लोग पहुंचे हैं.
गौरतलब है कि पहले चरण में मतदान के बाद ही मतगणना कर पंच और सरपंच पदों के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव की मतगणना 28 जनवरी को होगी.