हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों की वैकेंसी जल्द: मनोहर लाल खट्टर
गुड़गांव. हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को गुड़गांव में कहा कि पूरे देश में डॉक्टरों की कमी है, लेकिन हरियाणा के हालात दूसरे राज्यों से बेहतर हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि हरियाणा में डॉक्टरों के कई पद खाली हैं. साथ ही आश्वासन दिया कि जल्द ही डॉक्टरों के खाली पदों को भरा जाएगा.
मुख्यमंत्री खट्टर शुक्रवार को एनुवल सर्जन कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने देश-विदेश से आए डॉक्टरों का हौसला बुलंद किया. इस कांफ्रेंस में करीब 10 हजार डॉक्टरों ने हिस्सा लिया.
उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था सुधारने के लिए हमें नई तकनीक लाने पर भी ध्यान देना होगा. वहां मौजूद डॉक्टरों से उन्होंने अपील की कि वे मरीजों के साथ भावनात्मक जुड़ाव बनाएं, ताकि उनमें आत्मविश्वास बढ़ सके.
इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का उद्घाटन किया. वहीं डॉक्टरों ने उनका अभिनंदन किया.