उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश की बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार निकाय चुनावटालने में जुटी हुई है. हरीश रावत ऊधम सिंह नगर के दौरे पर हैं. उन्होंने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग और उसके बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी सरकार समय पर निकाय चुनाव नहीं कराना चाहती है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हाईकोर्ट राज्य सरकार को निकाय चुनाव कराने को लेकर दिशानिर्देश जारी करेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सुनियोजित षड्यंत्र के तहत ही निकाय चुनावों को टालने में जुटी है. प्रदेश सरकार नवंबर तक राज्य में निकाय चुनाव नहीं कराना चाहती है. उन्होंने कहा कि इन सबके पीछे विभाग के मंत्री जिम्मेदार हैं. उनको तुरंत हटाया जाना चाहिए या फिर विपक्ष को सरकार की बरखास्तगी की मांग करनी चाहिए.